खूंटी में महात्मा गांधी की जयंती पर डीसी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
खूंटी जिले में महात्मा गांधी की 156वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। उपायुक्त आर. रॉनिटा ने गांधी चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और स्वच्छता की शपथ दिलाई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले...

खूंटी, संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती गुरुवार को खूंटी जिले में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह उपायुक्त आर. रॉनिटा के नेतृत्व में अधिकारियों का दल दतिया स्थित गांधी चौक पहुंचा, जहां महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर पंचायत खूंटी की ओर से इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने ऐसे भारत का सपना देखा था जो आजाद, स्वच्छ और विकसित हो। उनके जीवन मूल्यों और सिद्धांतों को अपनाकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और जीवन में स्वच्छता को आदत बनाने का आग्रह किया। इस मौके पर उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों, जलसहिया एवं अन्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इसके अलावा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में आयोजित निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, नगर पंचायत की प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज समेत कई जिला स्तरीय पदाधिकारी, नगर पंचायत कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान गांधीजी के जीवन मूल्यों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनसे समारोह का वातावरण और अधिक प्रेरणादायी बन गया। जिलेभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों ने बापू को नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




