ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीवार्ड 32 में लाभुकों के बीच रसोई गैस कार्ड बंटा

वार्ड 32 में लाभुकों के बीच रसोई गैस कार्ड बंटा

रांची नगर निगम के वार्ड 32 में बुधवार को प्रधानमंत्री शहरी गरीब आवास योजना के तहत मकान बनवाने वाले लाभुकों के बीच रसोई गैस एवं नि:शुल्क बिजली कनेक्शन का कार्ड बांटा गया। पार्षद सुनीता देवी ने 20...

वार्ड 32 में लाभुकों के बीच रसोई गैस कार्ड बंटा
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 16 Nov 2017 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची नगर निगम के वार्ड 32 में बुधवार को प्रधानमंत्री शहरी गरीब आवास योजना के तहत मकान बनवाने वाले लाभुकों के बीच रसोई गैस एवं नि:शुल्क बिजली कनेक्शन का कार्ड बांटा गया। पार्षद सुनीता देवी ने 20 लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण किया। वार्ड क्षेत्र में 40 लोगों के लिए मकान तैयार कराया गया है। राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर लाभुकों के लिए सरकार के स्तर से कार्ड प्रदान किया गया। इसी क्रम में लाभुकों को उनके तैयार मकान में बिजली कनेक्शन की सुविधा और भोजन तैयार करने के लिए रसोई गैस का कनेक्शन भी कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर सुनीता श्रीवास्तव, मधु सिंह, मंजू गुप्ता, छाया श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, जितेंद्र पहलवान, धर्मेंद्र आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें