ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीतोरपा शहर में कम मतदान ने बढ़ायी प्रत्याशियों की धड़कन

तोरपा शहर में कम मतदान ने बढ़ायी प्रत्याशियों की धड़कन

गांव की अपेक्षा तोरपा शहरी क्षेत्र के कई बूथों में इस बार काफी कम मतदान हुआ। तोरपा पूर्वी के बूथ नंबर 81 में 41.47 प्रतिशत, बूथ नंबर 78 में 46.30...

तोरपा शहर में कम मतदान ने बढ़ायी प्रत्याशियों की धड़कन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 20 May 2022 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

तोरपा, प्रतिनिधि।

गांव की अपेक्षा तोरपा शहरी क्षेत्र के कई बूथों में इस बार काफी कम मतदान हुआ। तोरपा पूर्वी के बूथ नंबर 81 में 41.47 प्रतिशत, बूथ नंबर 78 में 46.30 प्रतिशत, बूथ नंबर 80 में 47.49 प्रतिशत, बूथ नंबर 77 में 50.90, बूथ नंबर 79 में 54.75, बूथ नंबर 73 में 61.64, बूथ नंबर 75 में 63.22 प्रतिशत, बूथ नंबर 76 में 65.19 प्रतिशत, बूथ नंबर 74 में 78.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं तोरपा पश्चिमी पंचायत के बूथ संख्या 88 आरसी प्रा विधालय में पूरे प्रखंड में सबसे कम 37.94 प्रतिशत, बूथ संख्या 85 हरि उच्च विधालय में 38.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस पंचायत में सबसे अधिक मतदान बूथ संख्या 82 में 58.97 प्रतिशत वोटिंग है। शहरी क्षेत्र के कई बूथों में कम मतदान होने से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का अंकगणित गड़बड़ा गया है। प्रत्याशी आकलन नहीं कर पा रहे हैं कि कम मतदान से किसको नुकसान होगा कौन फायदे में रहेगा। प्रत्याशियों के समर्थक में जीत-हार को लेकर जोड़ घटाव करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि कम मतदान होने से इस बार कई सीटों में बदलाव होने की ज्यादा संभावना है। सबसे ज्यादा चर्चा लोग तोरपा पूर्वी व पश्चिमी पंचायत से चुनाव लड़ रहे मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद के हर जीत की हो रही है। पंचायत समिति के लिए तोरपा पूर्वी हॉट सीट बन गया है। इस सीट पर निर्वतमान उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना व सुमन जायसवाल के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है। वहीं मुखिया सीट पर विनीता नाग व ग्लोरिया के बीच सीधा मुकाबला है। सबको अब मतगणना का इंतजार है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें