ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीफाइनेंसियल कम्पनी कर्मी से बाइक सवार अपराधियो ने एक लाख तीस हजार लूटा

फाइनेंसियल कम्पनी कर्मी से बाइक सवार अपराधियो ने एक लाख तीस हजार लूटा

कुजू ओपी के मुर्प देवी मंडप के पास हथियार से लैस नकाबपोश तीन अपराधियो ने भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड के कर्मी इमरान अंसारी से नकद एक लाख तीस हजार रुपये लूट लिया। इसको लेकर कुजू ओपी में भुक्तभोगी...

फाइनेंसियल कम्पनी कर्मी से बाइक सवार अपराधियो ने एक लाख तीस हजार लूटा
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 11 May 2019 01:43 AM
ऐप पर पढ़ें

कुजू ओपी क्षेत्र में शुक्रवार को भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड नामक कंपनी के कर्मचारी से हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े 1,30,000 रुपए लूट लिए। घटना दोपहर करीब एक बजे मुरपा देवी मंडप के पास हुई। लूट के शिकार हुए वित्तीय कंपनी के कर्मचारी इमरान अंसारी ने कुजू ओपी में आवेदन दिया है। इसमें उसने बताया कि वह चैनपुर सिरका से महिला समिति से जमा किए गए एक लाख 30 हजार रुपए लेकर अपनी मोटरसाइकिल से कुजू आ रहा था। इसी बीच एक बाइक पर तीन लोगों ने उसका पीछा करते हए मुरपा देवी मंडप के पास सुनसान स्थान पर उसे पिस्तौल दिखाकर रोक लिया। बाइक सवारों ने इसके बाद उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली और डिक्की खोलकर रुपये निकाल लिए। लूट के बाद बदमाश आरा कांटा की तरफ भाग निकले। इधर, कुजू ओपी पुलिस का कहना है कि शाम पांच बजे उसे लूट की सूचना दी गई है जबकि घटना दोपहर करीब एक बजे बताई जा रही है। घटना की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें