ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीलॉक डाउन की सख्ती बढ़ी, सीमाओं पर रिलीफ कैंप

लॉक डाउन की सख्ती बढ़ी, सीमाओं पर रिलीफ कैंप

सरकार ने लॉक डाउन के नियमों के अनुपालन के लिए सख्ती बढ़ा दी है। जो जहां है वहीं रहे। एक दूसरे के सहयोग से राज्य का सुरक्षा कवक्ष बनाने का संदेश मुख्यमंत्री की ओर से राज्य के लोगों को उनके मोबाइल और...

लॉक डाउन की सख्ती बढ़ी, सीमाओं पर रिलीफ कैंप
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 31 Mar 2020 02:22 AM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने लॉक डाउन के नियमों के अनुपालन के लिए सख्ती बढ़ा दी है। जो जहां है वहीं रहे। एक दूसरे के सहयोग से राज्य का सुरक्षा कवक्ष बनाने का संदेश मुख्यमंत्री की ओर से राज्य के लोगों को उनके मोबाइल और फोन पर मिलने लगा है। दूसरी ओर सरकार ने राज्य की सीमाओं पर हाई अलर्ट करके सील कर दिया है। हर एक आने जाने वाले से पूछताछ करके उसकी स्क्रीनिंग कराई जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को दूसरे राज्यों से प्रवेश करने वालों को 14 दिनों तक सरकार के कॉरन्टाइन में रखने के निर्देश को दोहराया। सीमाओं पर रिलीफ कैंप और शेल्टर होम बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली से गढ़वा पहुंचे करीब 20 लोगों को सरकार के कॉरन्टाइन में रखवाने के लिए डीजीपी को निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने पलामू के हैदरनगर बाजार में लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं कए जाने पर वहां के उपायुक्त और पुलिस को दोबारा ऐसी स्थिति नहीं बनने देने की चेतावनी दी। वहीं बोकारो के फुसरों के एसबीआई बैंक में लगी भीड़ की शिकायत पर भी सख्ती बरतते हुए सीएम ने सभी उपायुक्तों ओर एसपी को ऐसा न हो सुनिश्चित करने का आदेश दिया। सीएम ने कहा कि सब्जी, राशन बाजार, फल की दुकान की तरह ही बैंकों में सामाजिक दूरी का पालन जरूर हो। राहत : केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने हर तरह के वस्तुओं के परिवहन की इजाजत दे दी है। जरूरी वस्तुओं के साथ स्वच्छता से जुड़े उत्पादों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए सभी उपायुक्तों को निर्देशित कर दिया गया है। अब राशन के साथ हैंडवाश वॉश, साबुन, बॉडीवॉश, शैंपू, सरफेस क्लीनर, डिटर्जेंट पाउडर, टिशू पेपर, टूथपेस्ट, ओरल केयर से जुड़े उत्पाद, सेनेटरी पैड, डाइपर, बैटरी और चार्जर की आपूर्ति बनी रहेगी। रिलीफ कैंप: सरकार ने राज्य के सभी उपायुक्तों को बाहर से आ रहे लोगों को कॉरन्टाइन में रखने के लिए शेल्टर होम ओर सामाजिक दूरी बनाय रखने के लिए रिलीफ कैंप बनाने का निर्देश दिया है। इन स्थानों पर स्वास्थ्य जांच, मास्क, जरूरी दवाएं, सैनीटाइजर से लेकर खाने-पीने का भी प्रबंध करने का निर्देश दिया है। आपात स्थिति में नरमी भीमुख्यमंत्री ने आपात स्थिति में नरमी भी दिखाई। पंडरा रातू रोड में रहने वाले बिहार के कुमार बदन ने अपने भाई की पत्नी की आकस्मिक मृत्यु पर बहादुरपुर समस्तीपुर जाने के लिए अनुमति मांगी तो सीएम ने डीजीपी को मामले में सहायता का निर्देश दिया। उन्होंने पिछले हफ्ते ऐसे मामलों मिलने पर भी विशेष अनुमति दिलाई थी। सभी से मेरा आग्रह है, कोरोना जैसे लक्षणों की आशंका होने पर उसे छुपाए नहीं, घबरायें नहीं। लक्षणों का शुरू में ही जांच होना उपयुक्त होता है। ईश्वर न करे, मगर अगर आप, आपके परिवार या पड़ोस में किसी में लक्षण दिख रहे हों तो जांच करायें। कोरोना को सामाजिक सहयोग से ही हराया जा सकता है। - हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री----------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें