नामकुम में मोबाइल छीनकर भाग रहे दो उचक्कों को जेल
नामकुम के लोवाडीह में दो उचक्कों ने एक पुलिस अधिकारी से मोबाइल छीनने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने शोर मचने पर दोनों चोरों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई की। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को जेल...
नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के लोवाडीह से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो उचक्कों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर नामकुम पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार की रात साढ़े 10 बजे की है। पकड़े गए आरोपियों में कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला निवासी जमील कुरैशी और गढ़ाटोली गौसनगर निवासी इदुल अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया। इस मामले में थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि भुइयांटोली के दारोगा राय की स्कूटी का तेल खत्म होने के बाद वह पैदल स्कूटी लेकर घर जा रहा था। उसी दौरान फोन आने पर मोबाइल निकालकर बात करने लगे तभी दो उचक्के मोबाइल छीनकर भागने लगे। दारोगा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दोनों उचक्कों को धर दबोचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।