ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीजल्द होगी किसानों की कर्ज माफीः बादल

जल्द होगी किसानों की कर्ज माफीः बादल

कृषि मंत्री बादल ने राज्यस्तरीय कमिटी के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

जल्द होगी किसानों की कर्ज माफीः बादल
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 13 Oct 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के कृषि मंत्री बादल ने कहा है कि राज्य के किसानों की कर्ज माफी जल्द होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कृषि मंत्री ने नेपाल हाउस में विकास आयुक्त सहित कई विभागीय पदाधिकारियों के साथ किसान ऋण योजना को लेकर राज्यस्तरीय कमिटी की बैठक के बाद ये बातें कही।

बादल ने बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में कार्यरत सभी बैंकों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुनिश्चित किया जाए कि बैंक किसानों के बकाए ऋण को माफ करने की दिशा में कितना और कैसे सहयोग दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंक में जिन किसानों के लोन के खाते एनपीए हो गए हैं, उन खातों को भी समाहित करते हुए वन टाइम सेटलमेंट की योजना पर काम किया जाए, ताकि किसानों को फौरी तौर पर राहत दी जा सके। बैठक में कृषि ऋण माफी के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी, जिसमें राज्यस्तरीय कमेटी के गठन के सहित एसएलबीसी की भूमिका भी सुनिश्चित करने की बात हुई।

झारखंड सरकार ने ऋण माफी योजना के तहत 2000 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान कर रखा है। ऋण माफी योजना को लेकर आगामी 20 अक्टूबर को कृषि मंत्री की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक होगी। इसके बाद सभी बैंकों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसका क्रियान्वयन सरकार के विभिन्न विभागों और कतिपय एजेंसियों के समन्वय के माध्यम से होगा। उसमें कृषि, आईटी विभाग और स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी शामिल होगी। कृषि निदेशालय के स्तर से इसकी तैयारी की जाएगी।वहीं बैंकर्स की नोडल एजेंसी एसएलबीसी होगी। बैठक में मुख्य रूप से विकास आयुक्त श्री केके खंडेलवाल, सचिव भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग श्री केके सोन, कृषि सचिव श्री अबू बकर सिद्दिकी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें