Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLegal Awareness Camp Held in Ranchi to Combat Social Evils

बाल विवाह की रोकथाम के लिए संकल्प दुहराया गया

रांची में डालसा और विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से कुंदी पंचायत में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में नालसा की योजनाओं, मुफ्त कानूनी सहायता, बाल विवाह, बाल श्रम, और अन्य कुप्रथाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 28 Dec 2024 09:58 PM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह की रोकथाम के लिए संकल्प दुहराया गया

रांची, वरीय संवाददाता। रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार की देखरेख में डालसा की ओर से इटकी प्रखंड के कुंदी पंचायत में शनिवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। झालसा के निर्देश पर रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के मार्गदर्शन में शिविर में शामिल महिला, पुरुष एवं बच्चों को नालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। डीएलएसए द्वारा गरीब महिलाओं व पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता देने के संबंध में बताया गया। वहीं बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा समेत अन्य तरह की कुप्रथा की रोकथाम तथा उन्मूलन को लेकर जागरूक किया गया। श्रम कार्ड बनाने, विकलांग पेंशन, विधवा व वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, बालिकाओं को शिक्षित करने, बच्चों के टीकाकरण, प्री लिटिगेशन वाद में आवेदन देने की प्रक्रिया, लोक अदालत, जमीन संबंधी विवाद को मध्यस्थता के माध्यम से समझौता कराने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन पर बाल विवाह के रोकथाम और उन्मूलन के लिए सामूहिक रूप से शपथ लिया गया। जागरुकता शिविर में एलएडीसी के अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप, सौरभ पांडेय, पारा लीगल वॉलेंटियर सतीश कुमार, उमेश कुमार, शंकर साहू, अजय गोप, मासूम राजा जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के शौर्य, एसजीव्हीव्ही एनजीओ के धीरज राय समेत अन्य की भागीदारी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें