Launch of ICAI Ranchi Branch Official Website A Digital Leap for Transparency and Resources आईसीएआई रांची शाखा की वेबसाइट का मुख्य सचिव ने किया उद्धाटन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLaunch of ICAI Ranchi Branch Official Website A Digital Leap for Transparency and Resources

आईसीएआई रांची शाखा की वेबसाइट का मुख्य सचिव ने किया उद्धाटन

रांची में आईसीएआई की शाखा की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ मुख्य सचिव अलका तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने इसे डिजिटल युग में सूचना के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया। शाखा के अध्यक्ष ने कहा कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 19 Aug 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
आईसीएआई रांची शाखा की वेबसाइट का मुख्य सचिव ने किया उद्धाटन

रांची, संवाददाता। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से मंगलवार को शाखा की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। झारखंड सरकार की मुख्य सचिव अलका तिवारी मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं और उन्होंने वेबसाइट का उद्घाटन किया। मुख्य सचिव ने कहा कि डिजिटल युग में सूचना एवं संवाद के लिए वेबसाइट जैसे माध्यम संस्थाओं को और अधिक पारदर्शी, गतिशील एवं प्रभावशाली बनाते हैं। उन्होंने आईसीएआई रांची शाखा की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सदस्यों एवं विद्यार्थियों के लिए एक उपयोगी मंच बताया। रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि यह वेबसाइट न केवल शाखा की गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराएगी, बल्कि विद्यार्थियों एवं सदस्यों के लिए उपयोगी शैक्षणिक सामग्री एवं संसाधनों का भी केंद्र बनेगी।

मौके पर इंस्टीट्यूट की रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन, सचिव भुवनेश ठाकुर, सीपीई कमेटी के अध्यक्ष हरेंदर भारती और विकास रंजन सहाय उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।