ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीलातेहार: एसयूवी-बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन घंटे एनएच जाम

लातेहार: एसयूवी-बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन घंटे एनएच जाम

लातेहार जिले के बारियातु प्रखंड अंतर्गत गोनिया टावर के पास मंगलवार देर शाम एक एसयूवी और बाइक में भिड़ंत के कारण एक बाइक सवार कैलाश राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस दुर्घटना में अन्य दो घायल हो गए।...

लातेहार: एसयूवी-बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन घंटे एनएच जाम
बालूमाथ (लातेहार) प्रतिनिधि Wed, 13 Mar 2019 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

लातेहार जिले के बारियातु प्रखंड अंतर्गत गोनिया टावर के पास मंगलवार देर शाम एक एसयूवी और बाइक में भिड़ंत के कारण एक बाइक सवार कैलाश राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस दुर्घटना में अन्य दो घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से बालूमाथ अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर किया गया।  मृतक बालूमाथ का रहने वाला था। 

घटना के बाद बुधवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथ रांची चतरा मुख्य मार्ग एनएच 99 में थाना चौक के समीप जाम कर दिया। लोग मृतक के आश्रितों के लिए मुवाअजा देने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पर बालूमाथ थाना प्रभारी सुभाष पासवान सीओ रवि कुमार जामकर्ताओं के साथ बातचीत करने पहुंचे और कहा कि सरकारी नियमानुसार मुवाअजा दिलाया जाएगा। इसके बाद सड़क से जाम हटाया गया।  इस दौरान एनएच पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा और कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें