ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीलालू यादव की नहीं होगी कोरोना जांच, डॉक्टरों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

लालू यादव की नहीं होगी कोरोना जांच, डॉक्टरों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

रिम्स के पेईंगवार्ड में भर्ती लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को राहत की सांस ली। उनका इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद समेत उनके यूनिट के सभी डॉक्टर व कर्मियों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई...

लालू यादव की नहीं होगी कोरोना जांच, डॉक्टरों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 29 Apr 2020 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

रिम्स के पेईंगवार्ड में भर्ती लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को राहत की सांस ली। उनका इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद समेत उनके यूनिट के सभी डॉक्टर व कर्मियों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना जांच के लिए डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट के सभी 22 डॉक्टर और कर्मियों की सैंपल की जांच बुधवार को की गई जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद अब लालू प्रसाद का कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं लिया जाएगा। डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद का इलाज वही करते हैं, जब उन्हीं की रिपोर्ट नेगेटिव है तो लालू प्रसाद की जांच कराने का कोई औचित्य नहीं है। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट में भर्ती एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद यूनिट के सभी डॉक्टर और कर्मियों में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रबंधन ने लालू प्रसाद की भी जांच कराने का निर्णय लिया था। लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब लालू प्रसाद की जांच कराने की संभावना समाप्त हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें