ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीलालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की

लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की

दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजा काट रहे हैं

लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 21 Oct 2020 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है। उनकी ओर से दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई गई है। लालू प्रसाद को दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 14 साल कैद की सजा सुनाई है।

लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने याचिका दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि दुमका कोषागार मामले में लगभग 42 महीने जेल में काट चुके हैं। इसी को आधार बनाते हुए उन्होंने जमानत की मांग की है। साथ ही जमानत के लिए उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है। मालूम हो कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं। तीन मामलों में हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। एक मामले के कारण वे जेल से नहीं निकल पा रहे हैं। चारा घोटाले का सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से लगभग 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़े आरसी 47ए/96 मामले में सुनवाई लंबित है। इस मामले में लालू को अपने बचाव में गवाह पेश करना है। कोरोना महामारी के कारण सात महीने से सुनवाई बंद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें