ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीग्रीन कॉरिडोर बनाकर लालू को रिम्स से एयरपोर्ट पहुंचाया

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लालू को रिम्स से एयरपोर्ट पहुंचाया

शाम 5.45 बजे आई एयर एंबुलेंस, करीब 7 बजे रांची से उड़ान भरी आठ सदस्यीय

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लालू को रिम्स से एयरपोर्ट पहुंचाया
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 24 Jan 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रिम्स से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक एंबुलेस से पहुंचाया गया। रिम्स से एयरपोर्ट आने में करीब 30-33 मिनट का समय लगा। लालू प्रसाद को हरमू-सहजानंद चौक होते हुए लाया गया। दिल्ली से एयर एंबुलेस शाम 5:45 बजे एयरपोर्ट में उतर गई थी, जबकि लालू को लेकर एंबुलेस ने करीब 6 बजे पुराने टर्मिनल में प्रवेश किया। इसके बाद करीब आधे घंटे के बाद एयर एंबुलेस रांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। रिम्स से एंबुलेस वाहन के पीछे दूसरे वाहन से लालू की बेटी मीसा भारती भी पहुंची थी। जो पुराने टर्मिनल के बाहर गेट के पास उतर गई और नए टर्मिनल की ओर चली गई, जबकि पहले से ही बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव पहुंचे हुए थे। वे वीआइपी गेट से अंदर गए। लालू को एयरपोर्ट तक विदाई देने के लिए झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोक्ता के अलावा अभय सिंह भी पहुंचे थे। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद यादव के साथ एयर एंबुलेंस में उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव व पुत्री मीसा भारती के अलावा डॉ भोला प्रसाद के आठ सदस्यीय मेडिकल टीम व सुरक्षाकर्मी भी रवाना हुए। एयर एंबुलेंस की उड़ान से पहले ही लालू के एक पुत्र तेज प्रताप यादव का इंडिगो के दूसरे विमान से दिल्ली जाने की सूचना मिली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें