खूंटी में इस साल 200 एकड़ में होगी गेंदा फूल की खेती
खूंटी जिले में पिछले 13 सालों से हो रही गेंदा फुल की खेती इस वर्ष फिर शुरू हो गई है। इस वर्ष लगभग 200 एकड़ में गेंदा फुल की खेती होगी। मंगलवार को खू
खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिले में पिछले 13 सालों से हो रही गेंदा फूल की खेती इस वर्ष फिर शुरू हो गई है। इस वर्ष लगभग 200 एकड़ में गेंदा फूल की खेती होगी। मंगलवार को खूंटी महिला कृषि बागबानी स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड के द्वारा गेंदा फूल के पौधे का वितरण खूंटी में किया गया। जहां खूंटी सदर प्रखंड के सिलादोन, सेनेगुटू, डाड़ीगुटू, मारंगहादा, पतराटोली समेत अन्य गांवों की महिला किसानों के बीच गेंदा फूल के पौधे वितरित किए गए। साथ ही कम्पनी की महिलाएं कुछ गांवों में गईं और गांव की महिलाओं के साथ गेंदा फूल के पौधों की रोपाई भी की। बता दें कि खूंटी में दीपावली और छठ के मौके पर गेंदा फूल की खूब बिक्री होती है। साथ ही खूंटी से गेंदा फूल दूसरे शहरों में भी भेजे जाते हैं। खूंटी जिले की महिला किसान गेंदा फूल की खेती में जोर-शोर से जुट गईं हैं। कम्पनी को इस खेती में मदद करने के लिए प्रदान संस्था के द्वारा गेंदा फूल का पौधा उपलब्ध कराया गया है। जिसकी पहली खेप के रूप में 3 लाख गेंदा फूल के पौधों का वितरण मंगलवार को किया गया।
संसथा की प्रीति बोरा ने कहा कि गेंदा फूल की खेती खूंटी में एक पहचान के रूप उभरी है। इसकी खेती का इंतजार किसानों को हर साल रहता है। पौधे दीपवली को ध्यान में रखकर मंगवाए जाते हैं, ताकि इससे अधिक से अधिक फूल निकल सके और किसानों को लाभ पहुंचे। उन्होंने बताया कि गेंदा फूल की दूसरी खेप 14 अगस्त को आएगी। संस्था के विजय कुमार वीरू बताते हैं कि हर वर्ष गेंदा फूल की खेती कर किसान अच्छी आमदनी करते हैं। फूल लेने के लिए बाहर से व्यापारी किसानों के घर तक आ जाते हैं। इससे किसानों को बाजार की समस्या नहीं होती है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लगभग 18 लाख पौधे लगने की उम्मीद है। पौधा वितरण कार्यक्रम में प्रदान की निधि, गीतांशी, अमर, सुशील, होलीता, सुनीता, लखीन्द्र आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।