ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीकेरल कैथोलिक ने मनायी 25वीं जुबली

केरल कैथोलिक ने मनायी 25वीं जुबली

सेंट जेवियर्स चैपल में रविवार को केरल कैथोलिक एसोसिएशन की ओर से 25वीं जुबली समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत पवित्र यूख्रीस्त से हुई। मुख्य अनुष्ठाता बिशप डॉ सिबास्टियन कल्लापुरा थे।...

केरल कैथोलिक ने मनायी 25वीं जुबली
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 03 Jul 2017 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

सेंट जेवियर्स चैपल में रविवार को केरल कैथोलिक एसोसिएशन की ओर से 25वीं जुबली समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत पवित्र यूख्रीस्त से हुई। मुख्य अनुष्ठाता बिशप डॉ सिबास्टियन कल्लापुरा थे। यूख्रीस्त समारोह में उनका सहयोग फादर मार्क, फादर वर्गीस, फादर मेथ्यू, फादर जस्टिन और फादर जैकब ने किया। बिशप डॉ एस कल्लापुरा ने अपने संदेश में कहा कि अपने प्रदेश से दूर होकर भी पारिवारिक माहौल जैसा अनुभव है। उन्होंने केरल कैथोलिक एशोसिएशन (केसीए) की स्थापना के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि लोग दूसरे प्रदेश में रहकर अपनी संस्कृति और मातृभाषा से दूर न हों इसके लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। उन्होंने वर्तमान में रांची में रह रहे केरल वासियों को एकजुट होकर मेलमिलाप के साथ रहने की बात कही। कहा कि इससे संस्कृति और आध्यात्मिकता को बढ़ावा मिलता है। केसीए के सचिव जेवियर फिलिप ने कहा कि 1993 में इस संघ का गठन केरल के लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से किया गया था। जिसे कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने उपस्थित लोगों से समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें