Kali Charan Singh Munda Addresses Local Issues and Compensation Demands in Tamad तमाड़ में सांसद ने आमलोगों की शिकायतें सुनी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsKali Charan Singh Munda Addresses Local Issues and Compensation Demands in Tamad

तमाड़ में सांसद ने आमलोगों की शिकायतें सुनी

तमाड़ में सांसद कालीचरण सिंह मुंडा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने आमजनों की शिकायतें सुनीं और कहा कि संगठन को मजबूत करना है। महेंद्र महतो ने जलकर बर्बाद हुए आवास का मुआवजा मांगा, जिस पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 24 Dec 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on
तमाड़ में सांसद ने आमलोगों की शिकायतें सुनी

तमाड़, प्रतिनिधि। वन विश्रामागार में खूंटी सांसद कालीचरण सिंह मुंडा ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान सांसद ने आमजनों की शिकायतें सुनी। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां संगठन का विस्तार करते हुए मजूबत करना है। वहीं दूसरी तरफ आमजनों की समस्याओं को लेकर प्रखंड और थाना मुख्यालय में साथ खड़े रहना है। भुईंयाड़ीह निवासी महेंद्र महतो ने सांसद कालीचरण सिंह मुंडा से मिलकर बताया कि उसका निजी आवास विगत महीने जलकर बर्बाद हो गया था। इसके बाद प्रखंड प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजे की मांग की गई थी। महेंद्र की शिकायत पर सांसद ने कहा प्रखंड कार्यालय में बात कर सरकारी प्रावधान के अनुरूप जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा। सांसद के सामने लोगों ने तमाड़ बस स्टैंड से अस्पताल रोड तक गली में और रायडीह मोड़ से कोठारी बंधु चौक तक बेहतर लाइट की व्यवस्था और तमाड़ को हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने तथा प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग की। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नईमुद्दीन अंसारी, तमाड़ प्रखंड अध्यक्ष संजय सेठ, अशोक महतो, पीसीसी डेलिगेट्स अजय साहू, मुखिया ललित कृष्ण मुंडा, मुखिया हरीश सिंह मुंडा, ग्राम प्रधान राधा गोविंद सिंह मुंडा, अमित कुमार, रोशन कामती, विनीत सिंह, अर्जुन सेठ, शमशाद अंसारी क्यूम अंसारी और सुरेंद्र दास मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।