ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीज्योति सिन्हा अध्यक्ष, अजय वर्मा मंत्री बने

ज्योति सिन्हा अध्यक्ष, अजय वर्मा मंत्री बने

श्रीरामनवमी शृंगार समिति की मंगलवार को महावीर चौक में शिव मंदिर परिसर में बिंदुल वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नए सत्र के लिए पदधारियों का चुनाव किया...

ज्योति सिन्हा अध्यक्ष, अजय वर्मा मंत्री बने
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 18 Mar 2020 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रीरामनवमी शृंगार समिति की मंगलवार को महावीर चौक में शिव मंदिर परिसर में बिंदुल वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नए सत्र के लिए पदधारियों का चुनाव किया गया। शृंगार समिति ने इस साल महाष्टमी पर झांकी प्रतियोगिता आयोजित करने और रामनवमी शोभायात्रा में भागीदारी को लेकर कई निर्णय लिए। समिति के ज्योति कुमार सिन्हा को अध्यक्ष चुना गया। उमेश गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष और अजय वर्मा मंत्री बनाए गए। झांकी निर्णायक मंडल कमेटी में बिंदुल वर्मा को अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष मनोज सिन्हा, मनोज वर्मा, मनीष मोदी, मणि गुप्ता, सह मंत्री सोनू गुप्ता ,छोटू वर्मा, भारत मुंजाल ,रवि कुमार राज, रण्धीर वर्मा राकेश पाठक, प्रवक्ता मुन्ना शर्मा, प्रचार मंत्री रंजीत कुमार ,अजय गुप्ता बनाए गए। संरक्षक मंडल में श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष सागरवर्मा, शंकर सिन्हा,संयोजक राकेश शामिल किए गए।

फोटो: क्यू फोल्डर में श्रीरामनवमी शृंगांर समिति के नाम से आज की तारीख में है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें