JUTAN Meeting in Ranchi Addresses Promotion Issues for University Teachers प्रोन्नति की अधिसूचना नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन: जुटान , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJUTAN Meeting in Ranchi Addresses Promotion Issues for University Teachers

प्रोन्नति की अधिसूचना नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन: जुटान

रांची में झारखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जुटान) की बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों की प्रोन्नति में आ रही अड़चनों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष जगदीश लोहरा और संयोजक डॉ कंजीव ने जेपीएससी द्वारा नियमों की मनमानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 21 July 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
प्रोन्नति की अधिसूचना नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन: जुटान

रांची, विशेष संवाददाता। विश्वविद्यालय शिक्षकों की प्रोन्नति में हो रही अड़चनों और जेपीएससी की ओर से विभिन्न विश्वविद्यालयों को भेजे गए सर्कुलर के बाद उत्पन्न परिस्थितियों पर विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक संगठनों से विचार-विमर्श करने के लिए सोमवार को झारखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जुटान) की बैठक राम लखन सिंह यादव कॉलेज में हुई। इसमें जुटान के अध्यक्ष जगदीश लोहरा व संयोजक डॉ कंजीव सहित शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डॉ कंजीव लोचन ने कहा कि प्रोन्नति से संबधित नियम-परिनियम आदि दस्तावेज का अध्ययन करने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जेपीएससी नियम परिनियमों की मनमानी व्याख्या कर रहा है।

नियम और परिनियम स्टेज 1 से स्टेज 2 शिक्षकों के पक्ष में है। जगदीश लोहरा ने कहा कि इसमें 1996, 2008, 2018, में नियुक्त शिक्षक शामिल हैं और सबको मिल कर इसके लिए संघर्ष करना है, क्योंकि सबकी प्रोन्नति बाकी है। डॉ कंजीव ने कहा कि रांची व राज्यभर के विश्वविद्यालय व कॉलेज शिक्षकों से लगातार संपर्क किया जा रहा है और शीघ्र ही कार्ययोजना को सार्वजनिक किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।