ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीजस्टिस एचसी मिश्रा ने डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपति की हत्या मामले में लिया संज्ञान

जस्टिस एचसी मिश्रा ने डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपति की हत्या मामले में लिया संज्ञान

बेड़ो थाना क्षेत्र के रोगाडीह पतराटोली गांव में डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपति को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना पर प्रकाशित खबर पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह झालसा के...

जस्टिस एचसी मिश्रा ने डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपति की हत्या मामले में लिया संज्ञान
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 16 Sep 2020 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

बेड़ो थाना क्षेत्र के रोगाडीह पतराटोली गांव में डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपति को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना पर प्रकाशित खबर पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस एचसी मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए तत्काल मृतक के परिजनों को हर संभव विधिक सहायता पहुंचाने का निर्देश डालसा रांची को दिया। उनके निर्देश पर न्यायायुक्त सह डालसा अध्यक्ष नवनीत कुमार ने डालसा सचिव अभिषेक कुमार को टीम के साथ अविलंब गांव भेजा गया। जहां टीम मृतक के परिजनों से मिला और 25 हजार रुपए का अंतरिम सहायता राशि प्रदान किया गया। मृतक के परिवारवालों को यह आश्वस्त किया गया कि आगे भी किसी भी प्रकार की विधिक सहायता के लिए डालसा पूर्ण रूप से तैयार है। मालूम हो कि बिरसी उराईन(55) एवं उसका पति मंगरा उरांव(75) की हत्या के आरोप में मृतक का बेटा सोमरा उरांव ने बेड़ो थाना में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। डालसा द्वारा गठित टीम में पैनल अधिवक्ता गणेश प्रसाद, पीएलवी सधनी कुमारी, सतीश कुमार, उमेश कुमार एवं मानव कुमार सिंह शामिल थे। मौके पर ग्रामीण एसपी, ग्रामीण डीएसपी, बेड़ो बीडीओ, थाना प्रभारी, गांव के मुखिया मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें