
चान्हो में धूमधाम से जिउतिया जतरा मनाया गया
संक्षेप: चान्हो के कवड़ा और सुकुरहुटू गांव में जिउतिया जतरा का आयोजन किया गया। इस दौरान खोड़हा दल पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने एकता और सांस्कृतिक धरोहर की बात की। कई ग्रामीणों ने...
चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के कवड़ा और सुकुरहुटू गांव में गुरुवार को जिउतिया जतरा का आयोजन किया गया। इस दौरान आसपास के कई गांवों से खोड़हा दल पारंपरिक वेशभूषा और प्रतीक चिह्न के साथ जतरा में शामिल हुए। कवड़ा जतरा में भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने कहा कि ऐसे पर्व समाज की एकता, परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हैं। मौके पर मुखिया विश्वनाथ भगत, बीरेंद्र उरांव, भुनेश्वर मुंडा, रामकुमार मुंडा, दीपक मुंडा और मनोज उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उधर, सुकुरहुट्टू गांव में आयोजित जितिया जतरा में भी दूर-दराज के कई गांवों से खोड़हा दल अपने पारंपरिक प्रतीक चिह्न के साथ पहुंचे।

आयोजकों द्वारा सभी खोड़हा दलों का पारंपरिक तरीके से स्वागत और सम्मान किया गया। यहां पर भी मांदर की थाप और गीतों पर उत्सव का उल्लास चरम पर रहा। सुकुरहुट्टू जतरा में माघी उरांव, महादेव उरांव, जीतेंद्र उरांव और मंगलदेव उरांव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




