जापान के अधिकारियों ने की महिला किसानों के कार्य की सराहना
जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) के सहायक निदेशक नाकायामा शोता ने रामपुर पंचायत के चेने और सरवल गांवों का दौरा किया। उन्होंने जेएचआईएमडीआई परियोजना की प्रगति की सराहना की, जो कृषि उत्पादन...

रांची। संवाददाता जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) मुख्यालय के सहायक निदेशक नाकायामा शोता ने सोमवार को नामकुम प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित चेने और सरवल गांवों का दौरा किया। उन्होंने झारखंड हॉर्टिकल्चर इंटेंसिफिकेशन थ्रू माइक्रो ड्रिप इरीगेशन (जेएचआईएमडीआई) परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खरसीदाग में बहुद्देशीय सामुदायिक केंद्र और सोलर कूल चेंबर का भी अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान नाकायामा ने महिला किसानों के समर्पण और उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना न केवल कृषि उत्पादन बढ़ा रही है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को भी सशक्त बना रही है। उन्होंने किसानों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में परियोजना के दूसरे चरण की रणनीति पर भी चर्चा की।
इस मौके पर जेआईसीए के सीओओ प्रवीण सिंह, परियोजना प्रबंधक पंकज सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज, डीपीसी अभिषेक चांद, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुजाता सोनी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जेएचआईएमडीआई परियोजना रांची जिले के 12 प्रखंडों में लागू है। इसका उद्देश्य माइक्रो ड्रिप इरीगेशन तकनीकों के माध्यम से बागवानी को बढ़ावा देना, किसानों की आय में वृद्धि और जल संसाधनों का कुशल उपयोग सुनिश्चित करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




