तोरपा में हुई झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की एक बैठक तोरपा प्रखंड में हुई, जिसमें खतियान का मुद्दा, नियोजन नीति, रोजगार नीति पर चर्चा हुई। स्थानीय युवाओं को नौकरी और रोजगार मिलने के लिए जोर दिया गया।
तोरपा, प्रतिनिधि। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की एक बैठक तोरपा प्रखंड में कुणाल भगत की अध्यक्षता में हुई। केंद्रीय महासचिव दीपक कुमार महतो के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के संगठनात्मक विस्तार के संबंध में बताया गया। बैठक में मुख्य रूप से खतियान का मुद्दा, नियोजन नीति, रोजगार नीति के संबंध में चर्चा समेत बाहरी लोगों को नौकरी बेचने से संबंधित चर्चा की गई। मनीष साहु के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की नीति को घर-घर तक पहुंचाएं, ताकि मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने में मदद मिले और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा एक मजबूत सरकार का गठन हो। उन्होंने स्थानीय युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी और रोजगार मिले इन सभी बातों पर विशेष जोर दिया। बैठक में केंद्रीय महासचिव दीपक कुमार महतो, पंचम एक्का, मनीष साहू, कुणाल भगत, भूषण भगत, सन्नीदेओल नाग, विवेक जायसवाल, बिट्टू साहू, संजय साहू, देवदास लोहरा, हेमंत तोपनो, अजय, बिरसा लोहरा, महेश महतो अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।