हाई स्कूलों के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। उन्होंने सरकारी शिक्षकों के लिए एमएसीपी लागू करने, रिक्त प्रधानाध्यापक पदों को भरने और अव्यवहारिक प्रक्रियाओं...
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सभी हाई स्कूलों, अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने शनिवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह के आह्वान पर राज्य के सरकारी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ-साथ अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों ने सरकार के रवैया के खिलाफ अपने-अपने विद्यालय में काला बिल्ला लगाकर विद्यालय में पठन पाठन किया।
संघ राज्य के अन्य कर्मियों की भांति सरकारी शिक्षकों के लिए भी एमएसीपी लागू करने, राज्य में माध्यमिक विद्यालय में वर्षों से रिक्त पड़े प्रधानाध्यापक पदों को सीधी व वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों के वरीयता के आधार पर भरने और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय में पदस्थापन के लिए चल रही अव्यवहारिक प्रक्रिया को बंद करने की मांग कर रही है। संघ के प्रदेश रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि माध्यमिक संवर्ग में वर्षों से लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार निर्णय नहीं लेती है तो शिक्षक आंदोलन को मजबूर होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सरकार इन प्रमुख मांगों पर उचित निर्णय नहीं लेती है तो आनेवाले समय में शिक्षक धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन का रूख अख्तियार करेंगे।
समर्थन के लिए आभार प्रकट किया
संघ के प्रमंडलीय सचिव कुर्बान अली, जिला अध्यक्ष सफदर इमाम और सचिव मुकेश कुमार सिंह ने रांची, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, खूंटी जिलों के अध्यक्ष और सचिव को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष धन्यवाद दिया। एकदिवसीय सांकेतिक विरोध के कार्यक्रम की सफलता पर शिक्षकों के अपार समर्थन और प्रतिबद्धता के प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला संघ के प्रमुख पदाधिकारी मोहनलाल महतो, भावेश चंद्र महतो, महफिल अंसारी, आनंद मिंज, प्रेम साहू, अनिल नाथ शाहदेव, तरुण कुजूर, समीर हजाम, ज्योति कुमारी, अद्वैत चैतन्य, अभिलाषा कुमारी, अनिता कुमारी, सुनिला रोजी बाखला, अनिल कुमार, विवेक कुमार, तरुण नाग, ओम प्रकाश पाठक, रंगेश शेखर, मंजुला एक्का, यशपाल महतो, प्रवीण प्रसाद, चंद्रशेखर पांडेय, राजेश नंद, सुरेश चंद्र महतो, इफ्तेखार आलम, आश्रित खाखा, मारिया पूनम कुजूर, श्वेता जायसवाल, अहमद अहसन बेलाली समेत अन्य सदस्यों ने अपनी महती भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।