Jharkhand Student Leader Meets Governor to Address University Issues राज्यपाल से मिलीं छात्र नेत्री वसुंधरा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Student Leader Meets Governor to Address University Issues

राज्यपाल से मिलीं छात्र नेत्री वसुंधरा

रांची विश्वविद्यालय की छात्रा वसुंधरा कुमारी ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की और झारखंड के विश्वविद्यालयों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव न होने, टेंडर पारदर्शिता, पीएचडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 26 March 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
राज्यपाल से मिलीं छात्र नेत्री वसुंधरा

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय की छात्रा और छात्र नेत्री वसुंधरा कुमारी ने बुधवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से भेंट कर झारखंड के विश्वविद्यालयों की समस्याओं से अवगत कराया। एक ज्ञापन भी दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड के विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 2007, 2017, 2019 के बाद नहीं होना, विद्यार्थियों के मौलिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने विवि के सभी टेंडर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डालने का आग्रह किया, कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर प्रतिबंध लगेगा। रांची विश्वविद्यालय की ओर से लगभग एक वर्ष से पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ाए जाने का मुद्दा उठाते हुए, इसकी जांच की मांग की। अतिथि शिक्षकों का भुगतान नहीं किए जाने व उन्हें सेवा से हटाए जाने का भी मुद्दा उठाया। साथ ही, रांची विश्वविद्यालय में सीनेट सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू करने व झारखंड में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण की मांग की। इस पर राज्यपाल ने अनुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।