कोरोनाकाल की परिस्थितियों से निपटने के लिए फुटपाथ विक्रेताओं को लाभ दिलाने के मामले में झारखंड देश में पांचवें नंबर पर है। प्रदेश में 10,810 स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिला है। नगरीय प्रशासन निदेशक विजया जाधव ने बताया झारखंड छतीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश जैसे राज्यों से आगे है। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत यह केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। हमारी कोशिश है कि इस योजना से झारखंड के अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स लाभान्वित हो I निकायों एवं बैंकों के साथ लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है। जो वेंडर्स सर्वे में छूट गए हैं, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा बशर्ते उन्हें कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी। उम्मीद है इस योजना के लाभार्थी इस वैश्विक महामारी से उबर कर अपने को आत्मनिर्भर बनाने में कामयाब होंगे I
अगली स्टोरी