आरटीई के 2019 के संशोधन को रद्द किए बिना मान्यता के लिए नहीं करेंगे आवेदव : पासवा
रांची में पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) की बैठक में आलोक कुमार दुबे ने कहा कि झारखंड के निजी विद्यालय आरटीई 2019 के संशोधन को रद्द करने तक मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे।...

रांची, वरीय संवाददाता। पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) का मिलन समारोह सह बैठक रविवार को दशम फॉल में आयोजित की गई। बैठक में पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने कहा कि झारखंड के निजी विद्यालय आरटीई 2019 के संशोधन को रद्द किए बिना मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे। कहा कि उच्च न्यायालय से झारखंड के निजी विद्यालयों को स्टे आर्डर प्राप्त है कि सरकार मान्यता के लिए निजी विद्यालयों के साथ पीड़क कार्रवाई नहीं कर सकती है। ऐसी स्थिति में झारखंड के निजी विद्यालय को पुनः मान्यता के ऑनलाइन आवेदन के लिए बाध्य करना उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना है। बता दें कि दो दिन जिला स्तर पर बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक ने निजी विद्यालयों को मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया था। आलोक दुबे ने कहा कि कोई भी विद्यालय मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करेगा। अगर सरकार बाध्य करेगी, तो हम सड़क पर उतरेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।