नशाखुरानी गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, एसओपी तैयार
झारखंड पुलिस अब नशाखुरानी गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। सभी जिलों के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। बस, ऑटो और ट्रेन में चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।...
रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड पुलिस अब नशाखुरानी गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। डीजीपी के निर्देश पर रांची पुलिस की ओर से नशाखुरानी गिरोह को टारगेट करने के लिए एसओपी तैयार किया गया है। एसओपी के तहत सभी जिलों के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ सार्वजनिक स्थलों पर नशा खिलाकर लूटपाट करने वाले, मासूम लड़कियों को नशे के जाल में फंसा कर उनका गलत फायदा उठाने वालों पर नजर रखी जा रही है। झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर ने गुरुवार को बताया कि डीजीपी के द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर कई निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें एक प्रमुख निर्देश नशाखुरानी गिरोह को लेकर भी है। सभी जिलों के एसपी को इससे संबंधित आदेश दिया गया है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखने को कहा गया है।
बस, ऑटो और ट्रेन में चेकिंग चलाने का निर्देश
आईजी अभियान के अनुसार, सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे बस और ऑटो के साथ-साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट के हर चालक का नियमित ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करवाएं। खासकर रात के समय ड्राइवरों की ब्रेथ एनेलाइजर से सख्त जांच की जाए। जिन कैब्स में महिला सवारी बैठीं हों, उनके ड्राइवरों की विशेष रूप से जांच करनी है। वहीं, राज्य के सभी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी के साथ मैनुअल तरीके से भी नशा करने वाले और नशा खिलाकर चोरी और दूसरी तरह की वारदातों को अंजाम देने वालो के खिलाफ कारवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।