Jharkhand Mukti Morcha Attacks BJP President Babulal Marandi Over Encroachment Removal and DMFT Fund Issues हिम्मत है तो रेलवे और एचईसी से अतिक्रमण अभियान रुकवाएं बाबूलाल : झामुमो, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Mukti Morcha Attacks BJP President Babulal Marandi Over Encroachment Removal and DMFT Fund Issues

हिम्मत है तो रेलवे और एचईसी से अतिक्रमण अभियान रुकवाएं बाबूलाल : झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर एचईसी और रेलवे के अतिक्रमण हटाने के अभियान के साथ-साथ डीएमएफटी फंड में अनियमितताओं के आरोप लगाए। प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 9 Sep 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
हिम्मत है तो रेलवे और एचईसी से अतिक्रमण अभियान रुकवाएं बाबूलाल : झामुमो

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर एचईसी और रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान तथा डीएमएफटी फंड अनियमितता के आरोपों को लेकर मंगलवार को तीखा हमला बोला। प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी या तो जानकारी के अभाव में हैं या साजिश के तहत राज्य सरकार की छवि खराब करने का षड्यंत्र रचना चाह रहे हैं। अतिक्रमण हटाने में सरकार की भूमिका नहीं है। सुप्रियो ने स्पष्ट किया कि साउथ ईस्टर्न रेलवे और एचईसी ने अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा था। विधि-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का दायित्व है।

इसलिए, जिला प्रशासन ने सहायता प्रदान की। उन्होंने सवाल उठाया कि इसमें राज्य सरकार कहां से आ गई? बाबूलाल को चाहिए कि वे रेलवे बोर्ड, एचईसी और भारी उद्योग मंत्रालय को पत्र लिखकर अभियान रोकें। साथ ही, अतिक्रमणकारियों को बिजली-पानी कनेक्शन देने वालों का नाम उजागर करें। डीएमएफटी फंड को लेकर बाबूलाल पर सवाल डीएमएफटी फंड में अनियमितता के बाबूलाल के दावों पर सुप्रियो ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि डीएमएफटी के चेयरमैन कौन हैं और उस समय के सांसद और विधायक कौन थे और किसकी सरकार थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बाबूलाल के तत्कालीन सांसद-विधायकों ने उन्हें टॉप-अप नहीं दिया। धनबाद में बाबूलाल के अवैध कोयला खनन के आरोपों पर सुप्रियो ने कहा कि बीसीसीएल, सीसीएल और सीआईएसएफ इसके लिए जिम्मेदार है। कोयला खनन खुरपी और अंगुली से नहीं होता है। बाबूलाल को केंद्र सरकार से इसे रोकने की मांग करनी चाहिए, न कि राज्य सरकार पर दोष मढ़ना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।