पेयजल की समुचित प्रबंध पीएचइडी अभिलंब कराएं : जेएलकेएम
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के रांची जिला अध्यक्ष संजय कुमार महतो ने पीएचइडी पर विस्थापित ग्रामीणों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बुटी और अन्य गांवों में पेयजल की व्यवस्था...

रांची। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, रांची जिला महानगर अध्यक्ष संजय कुमार महतो ने कार्यपालिका अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता वितरण विभाग, बुटी को अपने पत्र में पीएचइडी, बुटी द्वारा विस्थापित ग्रामीणों के साथ हो रहे उपेक्षा को 13 दिसंबर 2024 के अपने ज्ञापन के माध्यम से कड़ी आपत्ति जताई है। रांची महानगर अध्यक्ष संजय महतो ने आरोप लगाया है कि विस्थापित गांव बुटी, खिजूर टोला, महुरम टोली आदि गांव में अभी तक पेयजल का समुचित व्यवस्था नहीं किया गया है और लोग कुंआ का पानी अभी भी पीने को मजबूर हैं। इन्होंने आरोप लगाया कि पीएचइडी के कई क्वार्टर को रेंट में लगाया गया है एवं 50 - 60 कर्मचारियों ने पीएचइडी एवं विस्थापित बुटी ग्रामीणों के जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं, जो कहीं से भी संवैधानिक नहीं है तथा पीएचइडी बुटी द्वारा अपने काम बाहरी एजेंसी एवं बाहर के लोगों द्वारा कराया जा रहा है जिसमें अभिलंब सुधार करते हुए स्थानीय लोगों को टेंडर एवं काम पर रखने एवं पीएचईडी केंपस में कुछ गलत ना हो इसके लिए रोड पर अभिलंब स्ट्रीट लाइट लगाई जाए और यह पेयजल की सुविधा बुटी सहित सभी सम्बंधित गांव में उपलब्ध कराएं अन्यथा ग्रामीणों का विरोध झेलने के लिए पीएचइडी प्रबंधन तैयार रहें। ज्ञापन सौंपने वालों में जेएलकेएम, रांची जिला महानगर अध्यक्ष संजय कुमार महतो के साथ सनी संदीप तिग्गा ,महेंद्र महतो, राहुल कुमार, महेश नायक, योगेश महतो व अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।