जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
झारखंड उच्च न्यायालय ने विभिन्न बाल कल्याण संगठनों में मिशन वात्सल्य के तहत सामाजिक ऑडिट किया। न्यायालय ने जनसुनवाई के दौरान संगठनों को निर्देश दिए और उनका अनुपालन करने के लिए समय सीमा तय की।
खूंटी, प्रतिनिधि। झारखंड उच्च न्यायलय द्वारा पारित न्याय निर्णय के आलोक में मिशन वात्सल्य अंतर्गत जिला बाल संरक्षण ईकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड हेल्पलाईन, सहयोग विलेज बाल गृह, आशा किरण बालिका गृह एवं कैलेवेरी चैपल ट्रस्ट का सामाजिक अंकेक्षण यूनिट के द्वारा अलग- अलग तिथियों को किया गया। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्राप्त निष्कर्ष को मंगलवार को उप विकास आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में डालसा सचिव की अध्यक्षता वाली ज्यूरी पैनल के समक्ष रखा गया। बैठक में सहयोग विलेज, आशा किरण, कैलेवरी चैपल ट्रस्ट, चाईल्ड हेल्पलाईन, सीडब्ल्यूसी, जिला बाल संरक्षण ईकाई समेत संबंधितों को प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर विभिन्न बिंदुओं पर निदेश दिये गये और उनका अनुपालन तय समय के अंदर किये जाने का निदेश दिया गया। सोशल ऑडिट टीम की ओर से राजेंद्र गुड़िया के द्वारा निष्कर्षों को प्रस्तुत किया गया।
जनसुनवाई में ज्यूरी पैनल में डालसा सचिव, नोडल विशेष किशोर पुलिस ईकाई- सह- डीएसपी, नोडल पदधिकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधिक्षक विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके अलावे जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अलताफ खान, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष तनुश्री सरकार, सदस्य मरियम आईंद, अशोक नाग, सतीश केरकेट्टा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व कर्मी, बाल देखभाल संस्थानों के अधीक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।