Jharkhand High Court Hears Vinay Kumar Singh s Petition in Hazaribagh Forest Land Scam Case विनय सिंह की गिरफ्तारी पर हाइकोर्ट का फैसला सुरक्षित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand High Court Hears Vinay Kumar Singh s Petition in Hazaribagh Forest Land Scam Case

विनय सिंह की गिरफ्तारी पर हाइकोर्ट का फैसला सुरक्षित

झारखंड हाईकोर्ट में हजारीबाग वन भूमि घोटाला मामले में आरोपी विनय कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई। एसीबी ने विनय को गिरफ्तार किया है, और उनके भाई ने गिरफ्तारी को चुनौती दी है। अदालत ने दोनों पक्षों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 7 Oct 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
विनय सिंह की गिरफ्तारी पर हाइकोर्ट का फैसला सुरक्षित

रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत में हजारीबाग वन भूमि घोटाला मामले में आरोपी विनय कुमार सिंह से जुड़ी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत 17 अक्तूबर को अपना फैसला सुनाएगी। विनय कुमार सिंह को एसीबी ने हजारीबाग वन भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में उनके भाई अजय कुमार सिंह ने हाईकोर्ट में गिरफ्तारी को चुनौती दी है। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अखौरी अविनाश कुमार ने अदालत को बताया कि एसीबी ने विनय कुमार सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया और गिरफ्तार कर लिया।

इस गिरफ्तारी में नियमों का पालन नहीं किया गया है। इसलिए उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए। एसीबी के अधिवक्ता अभिषेक कृष्ण गुप्ता की ओर से इसका विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पीड़ित को कोर्ट में याचिका दाखिल करनी चाहिए, जबकि उनके भाई की ओर से याचिका दाखिल की गई है। ऐसे में यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। प्रार्थी का यह दावा भी गलत है कि गिरफ्तारी में नियमों का पालन नहीं किया गया है, जबकि गिरफ्तारी के समय एसीबी ने सभी नियमों का पालन किया है। ऐसे में याचिका खारिज की जानी चाहिए। इसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।