Jharkhand Governor Encourages Voluntary Blood Donation for Statewide Support जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने के लिए नियमित रक्तदान शिविरों का आयोजन करें : डॉ. नितिन कुलकर्णी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Governor Encourages Voluntary Blood Donation for Statewide Support

जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने के लिए नियमित रक्तदान शिविरों का आयोजन करें : डॉ. नितिन कुलकर्णी

राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने वॉलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन, झारखंड की समिति से मुलाकात की। उन्होंने रक्तदान को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और सभी जिलों में रक्तदान शिविरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 19 Feb 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने के लिए नियमित रक्तदान शिविरों का आयोजन करें : डॉ. नितिन कुलकर्णी

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी से वॉलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन, झारखंड की नवगठित राज्यस्तरीय समिति के प्रतिनिधियों ने बुधवार को राजभवन में भेंट की। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए राज्य के सभी जिलों में इसकी इकाइयों की आवश्यकता की बात कही। अवगत कराया गया कि वर्तमान में संगठन की बोकारो, गिरिडीह, गोड्डा, खूंटी, पाकुड़, पलामू, साहेबगंज, सिमडेगा एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले में इकाइयां नहीं हैं। अपर मुख्य सचिव ने स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए समिति को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन सभी जिलों में स्थित महाविद्यालयों एवं सरकारी अस्पतालों से समन्वय स्थापित कर नियमित रक्तदान शिविरों का आयोजन करे, जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जो न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि समाज में मानवीय मूल्यों को भी सशक्त करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें