सरकार आपके द्वार कार्यक्रमों के लंबित आवेदनों को 30 तक निष्पादित करने का निर्देश
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की पुष्टि कराते हुए लाभुकों को निबंधित कराएं, व्यक्तिगत, सामुदायिक वन पट्टा के लाभुकों को इसका लाभ
रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव ने विभागीय सचिवों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा की है। 30 अगस्त से 15 सितंबर तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का चौथा चरण चलेगा। मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने इससे पहले के कार्यक्रमों के लंबित आवेदनों पर खेद प्रकट करते हुए 30 अगस्त तक निष्पादित करने का निर्देश दिया है।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, देवघर, धनबाद, पलामू, दुमका, गिरिडीह जिला में बीस हजार से अधिक और पलामू, गोड्डा, साहेबगंज, दुमका, गिरिडीह में लगभग 30 प्रतिशत या इससे अधिक आवेदन लंबित हैं।
उन्होंने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की पुष्टि कराते हुए लाभुकों को संबंधित पोर्टल पर अविलंब निबंधित कराने का निर्देश दिया है, ताकि उन्हें योजना का लाभ ससमय उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा है कि व्यक्तिगत, सामुदायिक वन पट्टा के लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करते हुए लाभुकों को इसका लाभ नौ अगस्त, 2024 तक वितरित किया जाए। जिला स्तर पर भी इसकी समीक्षा संबंधित वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ करेंगे।
दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए प्राप्त आवेदनों में से मात्र 38 फीसदी आवेदनों का निष्पादन किया गया है। उन्होंने इसका जिला स्तर पर गहन समीक्षा करते हुए कैंप आयोजित कर लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिचित कराने का निर्देश भी दिया। मुख्य सचिव ने दाखिल-खारिज संबंधी मामलों को 90 दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया है। सरायकेला-खरसावां, देवघर, रांची, बोकारो जिलों में लंबित आवेदनों की संख्या तुलनात्मक रूप में अधिक है। इसको अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।