पीडीएस डीलरों ने सचिव से मिलकर बताईं समस्याएं
डीलरों से जुड़े 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, 30 जून तक बकाए कमीशन का भुगतान नहीं तो खाद्यान्न वितरण नहीं

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जनवितरण प्रणाली डीलरों के बकाए कमीशन, आवंटन में कटौती सहित 10 मुद्दे को लेकर झारखंड प्रदेश फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सचिव उमाशंकर सिंह से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा के नेतृत्व में यह मुलाकात बीते 16 जून को प्रोजेक्ट भवन स्थित स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के कार्यालय कक्ष में हुई। उमाशंकर सिंह वर्तमान में शिक्षा विभाग के सचिव है। इसके अलावा वे खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में है। इस दौरान डीलरों से जुड़े 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष के साथ वरीय उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, प्रदेश महामंत्री संजय कूंडू, प्रदेश सचिव राजेश बंसल, प्रदेश सचिव संगीता बर्मा आदि शामिल रहे। मुलाकात की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा आगामी 30 जून तक विक्रेताओं के बकाए कमीशन का भुगतान शुरू नहीं करने पर खाद्यान्न वितरण कार्य नहीं करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा नए ई-पॉश मशीन और फोर जी तकनीकी लागू होने, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन में रिपेयरिंग के नाम पर वसूली, पेपरलेस व्यवस्था को लागू नहीं करने, लाइसेंस ट्रांसफर के लिए गाइडलाइन, तौल कांटे का विभाग द्वारा नवीनीकरण नहीं करने, कमीशन में पचास रुपए की बढ़ोतरी, जूट बोरी की बकाया राशि के भुगतान जैसे विषयों की भी जानकारी दी गई। सचिव ने सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने का भी भरोसा जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।