Jharkhand Education Project Meeting 766 Unrecognized Schools to Apply for Recognition फील्ड वेरिफिकेशन में सफल विद्यालय को मान्यता दी जाएगी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Education Project Meeting 766 Unrecognized Schools to Apply for Recognition

फील्ड वेरिफिकेशन में सफल विद्यालय को मान्यता दी जाएगी

रांची में जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 766 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर चर्चा की गई। सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक ऑनलाइन मान्यता के लिए आवेदन करना होगा। सफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 27 Dec 2024 08:41 PM
share Share
Follow Us on
फील्ड वेरिफिकेशन में सफल विद्यालय को मान्यता दी जाएगी

रांची, संवाददाता। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार, शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के कार्यालय में जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज की ओर से जिले में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक ने रांची जिले में कुल 766 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय पर विचार किया गया। इस दौरान प्रभाग प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अगले दो दिनों के अंदर गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को मान्यता से संबंधित ऑनलाइन आवेदन सरकार की वेबसाइट पर करना होगा। वैसे सभी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय, जहां किसी भी स्तर पर वर्ग 1 से 8 की पढ़ाई होती है, को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधान के अनुरूप अनिवार्य रूप से मान्यता प्राप्त किया जाना है। आवेदन करने वाले स्कूलों का फील्ड वेरिफिकेशन किया जाएगा। फील्ड वेरिफिकेशन में सफल विद्यालय को मान्यता दी जाएगी।

15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना होगा

15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना है। प्राप्त आवेदन की ऑनलाइन स्क्रूटनी जिला स्तर पर 20 जनवरी तक की जाएगी। जिला स्तर ऑनलाइन स्क्रूटनी में सफल विद्यालय का 20 फरवरी तक फील्ड वेरिफिकेशन किया जाएगा। 20 फरवरी तक ही जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक आयोजित कर फील्ड वेरिफिकेशन में सफल विद्यालय को मान्यता प्रदान की जाएगी। असफल विद्यालय को उन्हें कारण सहित सूचित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।