संविदा के बीएड-एमएड प्राध्यापकों की सेवा नियमित करने का आश्वासन
झारखंड राज्य बीएड-एमएड प्राध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिला। उन्होंने संविदा शिक्षकों को नियमित करने की मांग की। मंत्री ने कहा कि 19 वर्षों से कार्यरत प्राध्यापकों की...

रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड राज्य बीएड-एमएड प्राध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिला। संविदा पर कार्यरत बीएड-एमएड शिक्षकों को नियमित करने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विगत 19 वर्षों से संविदा पर कार्यरत प्राध्यापकों की मांगें जायज हैं। आश्वस्त किया कि राज्य के 22 अंगीभूत कॉलेजों में संचालित बीएड और तीन सरकारी विवि में संचालित एमएड कोर्स में संविदा पर कार्यरत प्राध्यापकों को सेवा शर्त बनाकर नियमित किया जाएगा। साथ ही, वेतन में एकरूपता लाई जाएगी। कहा, सरकार जल्द निर्णय लेकर अंगीभूत कॉलेजों और सरकारी विवि में शिक्षा विभाग की स्थापना करेगी। संविदा पर कार्यरत प्राध्यापक 65 वर्ष की सेवा के लिए स्थाई किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजय भुइयां, उपाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।