Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Education Committee Meeting Aims to Enhance Collaboration with Punjab Colleges
झारखंड चैंबर की एजुकेशन उप समिति ने की बैठक

झारखंड चैंबर की एजुकेशन उप समिति ने की बैठक

संक्षेप: रांची में झारखंड चैंबर की एजुकेशन उप समिति की बैठक हुई, जिसमें पंजाब अनएडेड कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य दोनों राज्यों के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच संवाद बढ़ाना और शिक्षा...

Tue, 5 Aug 2025 10:19 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर की एजुकेशन उप समिति की मंगलवार को चैंबर भवन में बैठक हुई। इसमें पंजाब अनएडेड कॉलेज एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य झारखंड और पंजाब के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच बेहतर संवाद स्थापित कर शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के नए अवसर तलाशना था। बैठक में पंजाब से आए प्रतिनिधि डॉ डीजे सिंह, अंकित जैन, कुंवर पुंज समेत अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में दोनों पक्षों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संयुक्त पहल, छात्रों के लिए शैक्षणिक विकल्प बढ़ाने और राज्य में शिक्षा के प्रचार-प्रसार को लेकर विचार-विमर्श किया। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बताया कि इस तरह के सहयोग से झारखंड के छात्रों को बेहतर अवसर मिलेंगे और उन्हें अन्य राज्यों में पढ़ने के लिए जाना कम पड़ेगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

साथ ही, राज्य में उच्च शिक्षा का स्तर भी उन्नत होगा। एजुकेशन उप समिति के चेयरमैन विकास सिन्हा ने कहा कि भविष्य में करियर काउंसिलिंग सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंजाब और झारखंड के शीर्ष कॉलेजों के काउंसलर छात्रों को मार्गदर्शन देंगे। बैठक में झारखंड चैंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।