Jharkhand Contract College Staff Protests for Job Security Frying Pakoras to Highlight Demands इंटर के अनुबंध शिक्षकेत्तर कर्मियों ने पकौड़े बेच जताया विरोध, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Contract College Staff Protests for Job Security Frying Pakoras to Highlight Demands

इंटर के अनुबंध शिक्षकेत्तर कर्मियों ने पकौड़े बेच जताया विरोध

झारखंड अनुबंध महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। 86 दिनों से चल रहे इस धरने में कर्मचारियों ने पकौड़े बेचकर सरकार के प्रति अपना विरोध जताया। उनकी मांग है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 2 July 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
इंटर के अनुबंध शिक्षकेत्तर कर्मियों ने पकौड़े बेच जताया विरोध

रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड अनुबंध महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की ओर से राजभवन के समक्ष जारी धरना-प्रदर्शन ने बुधवार को एक अलग ही रूप ले लिया। समायोजन की मांग को लेकर लगातार 86वें दिन धरना दे रहे राज्यभर के इंटर के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पकौड़े बेचकर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। धरना स्थल पर कर्मचारियों ने तख्तियों के साथ सड़क पर बैठकर पकौड़े तले और इन्हें वहां से गुजरने वाले राहगीरों को बेचा। इस प्रदर्शन का मकसद यह संदेश देना था कि अगर उनका समायोजन न हुआ, तो वे सड़क पर पकौड़े बेचने को विवश होंगे। धरना दे रहे कर्मचारियों ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 के तहत इंटरमीडिएट कक्षाएं अंगीभूत कॉलेजों से हटा दी गई हैं, जिससे वहां कार्यरत लगभग 450 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई है।

कर्मचारियों की मांग है कि सरकार ने जिस प्रकार से विद्यार्थियों को प्लस-2 स्कूलों में समायोजित कर दिया, उसी प्रकार कर्मचारियों का समायोजन भी किया जाए। इससे पूर्व अनुबंध शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बूट पॉलिश, भिक्षाटन और यज्ञ-हवन आदि के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया। संघ की मांग है कि इंटर के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का विभिन्न सरकारी स्कूलों या कॉलेजों में समायोजन सुनिश्चित किया जाए। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने जल्द कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो आनेवाले दिनों में आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में रांची विश्वविद्यालय व कोल्हान विश्वविद्यालय के इंटर के अनुबंध शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।