
मुख्यमंत्री दिल्ली से रांची लौटे, सुप्रीम कोर्ट में सारंडा पर सुनवाई आज
संक्षेप: राज्य सरकार अदालत से कुछ समय की मांग कर सकती, दिल्ली में विधि विशेषज्ञों और अधिवक्ताओं के साथ किया विमर्श
रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली प्रवास से मंगलवार शाम रांची लौट आए। वे दिल्ली में विधि विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ सारंडा वन्यजीव अभयारण्य से जुड़े संवेदनशील मामले पर विचार-विमर्श कर रहे थे। बताया गया है कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के आलोक में आगे की रणनीति पर विमर्श किया है। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने सारंडा वन क्षेत्र को सेंचुरी घोषित नहीं करने पर झारखंड सरकार से जवाब मांगा है और मुख्य सचिव को 8 अक्तूबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार अदालत से कुछ समय की मांग कर सकती है, ताकि सारंडा से जुड़े सभी सामाजिक और आर्थिक पहलुओं का गहराई से अध्ययन किया जा सके। सरकार ने इस दिशा में पांच मंत्रियों का समूह गठित किया है, जिसने इलाके का दौरा किया और स्थानीय लोगों की आपत्तियों को प्रमुखता से रखा है। मंत्री समूह सारंडा को अभयारण्य घोषित करने के पक्ष में है, परंतु चाहता है कि यह निर्णय जमीनी हकीकत के साथ संतुलित हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि क्षेत्र को अभयारण्य घोषित किया गया, तो उनकी आजीविका पर गहरा असर पड़ेगा। मुख्यमंत्री का विमर्श इन्हीं जटिल पक्षों को सुलझाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




