ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांची15 नवंबर को 19वें साल में प्रवेश करेगा झारखंड, सीएम ने लोगों से की समारोह में शामिल होने की अपील 

15 नवंबर को 19वें साल में प्रवेश करेगा झारखंड, सीएम ने लोगों से की समारोह में शामिल होने की अपील 

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यवासियों से स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि स्थापना दिवस पूरे राज्य का कार्यक्रम है। इसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। यह कोई दल या...

15 नवंबर को 19वें साल में प्रवेश करेगा झारखंड, सीएम ने लोगों से की समारोह में शामिल होने की अपील 
हिन्दुस्तान ब्यूरो,रांची Mon, 12 Nov 2018 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यवासियों से स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि स्थापना दिवस पूरे राज्य का कार्यक्रम है। इसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। यह कोई दल या वर्ग का उत्सव नहीं, बल्कि झारखंड गठन के 18 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव है। मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में स्थापना दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रमों के बारे में बताया। स्थापना दिवस के दिन झारखंड को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त करने की घोषणा का निर्णय लिया गया। साथ ही कोडरमा, देवघर, हजारीबाग व लोहरदगा को पूर्ण विद्युतीकरण जिला भी घोषित किया जाएगा। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के बारे में बताया। इसके अलावा झारखंड सम्मान समारोह के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 लोगों को सम्मानित करने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने चारों जिलों में अलग से कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत विभिन्न विभागों को वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें