ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीझारखंड बोर्ड: इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अब 23 तक होगा 

झारखंड बोर्ड: इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अब 23 तक होगा 

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर चल रहे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब बिना विलंब शुल्क के 23 अक्तूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 29 अक्तूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन...

झारखंड बोर्ड: इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अब 23 तक होगा 
वरीय संवाददाता,रांचीSun, 14 Oct 2018 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर चल रहे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब बिना विलंब शुल्क के 23 अक्तूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 29 अक्तूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसका आदेश जारी कर दिया है। 27 सितंबर से इंटरमीडिएट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। 
पहले 13 अक्तूबर तक ही बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन करना था, लेकिन जैक ने इसकी तारीख में बढ़ोतरी करते हुए छात्र-छात्राओं को 23 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया है। 
बिना विलंब शुल्क मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन 24 तक
वहीं, मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बिना विलंब शुल्क के चार अक्तूबर के शुरू हुए मैट्रिक की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 अक्तूबर तक चलेगी। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 25 से 31 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें