ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीझारखंड हर गांव में बिजली वाला देश का 18वां राज्य बना

झारखंड हर गांव में बिजली वाला देश का 18वां राज्य बना

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिवाली से पहले 17.64 लाख बचे हुए घरों तक बिजली पहुंचा कर पूरे राज्य को जगमग करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वह झारखंड को शत प्रतिशत ग्रामीण विद्युतीकरण वाला देश का 18वां...

झारखंड हर गांव में बिजली वाला देश का 18वां राज्य बना
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 01 Jan 2018 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिवाली से पहले 17.64 लाख बचे हुए घरों तक बिजली पहुंचा कर पूरे राज्य को जगमग करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वह झारखंड को शत प्रतिशत ग्रामीण विद्युतीकरण वाला देश का 18वां राज्य बनने पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट भवन के सभागार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने इस दौरान सौभाग्य योजना की शुरुआत की। और इसके तहत आसानी से कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल एप JBVNL Ezy–bzly भी लांच किया। झारखंड के सभी 39376 गांवों में शनिवार रात बिजली पहुंचा दी गई। आजादी के 70 वर्षों के बाद 2525 गांवों में बिजली पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर झारखंड ने एक नया इतिहास रचा है। इन गांवों तक बिजली की लाइन पहुंचाना आसान नहीं था। सात से आठ लोगों के समूह ने कंधे पर रख कर बिजली के हजारों खंभों को पहाड़ों पर पहुंचाया। खाई पार की। जानवरों का भय। सांप, बिच्छू कीड़े मकौड़े के डर के बीच यह काम कर के दिखाया है। झारखंड की भौगोलिक चुनौतियों से लोहा लेकर निर्धारित समय पर लक्ष्य को पूरा करने वाले वितरण निगम के 10 अभियंताओं को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली के बिना आधुनिक युग की कल्पना नहीं कर सकते थे। उन्होंने वर्ष 2010 में बिजली मंत्री रहते हर गांव तक बिजली पहुंचाने का सपना देखा था, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के कारण उस दौरान यह मुमकिन नहीं हो सका। राज्य का मुख्य सेवक बनने के बाद अप्रैल 2015 को उन्होंने 31 दिसंबर 2017 तक हर गांव तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा जो साझा संकल्प से मुमकिन हुआ है। भाजपा सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्प है। बिजली पहुंचने से ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। ग्रामीण महिलाएं सास बहू जैसे सीरीयल देख कर अपना मनोरंजन कर सकेंगी। ग्रामीण मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। इस दौरान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने ऊर्जा की जरूरत को परिभाषित किया। जबकि विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद्र प्रसाद ने सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने पर जोर दिया। मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार के साथ ऊर्जा विभाग, जेबीवीएनएल, जेयूएसएनएल के आला अधिकारी और अभियंता मौजूद रहे। 54 प्रतिशत घरों तक पहुंची बिजलीजेबीवीएनएल के एमडी राहुल पुरवार ने कहा अब तक 53.80 लाख ग्रामीण घरों में से 29.18 लाख ग्रामीणों के घर बिजली पहुंचा दी गई है। यह कुल ग्रामीण घरों का 54 प्रतिशत है। बचे हुए ग्रामीण घरों में दिवाली तक बिजली पहुंचा दी जाएगी। राज्य में आंशिक रूप से विद्युतीकरण वाले 26851 में से 8167 गांवों में पूर्ण विद्युतीकरण कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें