चुनाव के दिन ट्रेनों में भीड़ कम, कई ट्रेनों की आरक्षित बोगियां खाली
झारखंड विधानसभा के पहले चरण का चुनाव बुधवार को है। चुनावी प्रभाव से बिहार जाने वाली ट्रेनों में आरक्षित बर्थ खाली हैं। रांची और हटिया स्टेशन पर यात्री संख्या सामान्य दिनों से कम है। रेलवे सुरक्षा बल...
रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड विधानसभा का पहला चरण का चुनाव बुधवार को होगी। इस चुनावी संग्राम का असर ट्रेनों में देखने को मिल रहा हैं। विशेषकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में आरक्षित बर्थ खाली है। वहीं, चुनाव से एक दिन पूर्व भी स्टेशनों में सामान्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों की हलचल थोड़ी कम देखने को मिली। चुनाव को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा रांची और हटिया स्टेशन में विशेष चौकसी बरती गई। रांची-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस 13 नवंबर को सीसी श्रेणी में 28 बर्थ खाली हैं, जबकि 14 को 114 और 15 को 240 बर्थ खाली हैं। पटना जनशताब्दी में 13 नवंबर को स्लीपर में 360 बर्थ खाली हैं। इसी तरह अन्य ट्रेनों में भी लोगों की कम भीड़ चल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।