ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीनागपुरी आर्केस्ट्रा में झूमें सोलिया गांव के सैकड़ों लोग

नागपुरी आर्केस्ट्रा में झूमें सोलिया गांव के सैकड़ों लोग

पतरातू प्रखंड के सोलिया गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर शनिवार की रात नागपुरी आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने फीता काट कर की। वहीं...

नागपुरी आर्केस्ट्रा में झूमें सोलिया गांव के सैकड़ों लोग
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 22 Oct 2017 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू प्रखंड के सोलिया गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर शनिवार की रात नागपुरी आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने फीता काट कर की। वहीं मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम लोगों को जोड़ने का काम करती है। कार्यक्रम की शुरुआत पीएस म्युजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भक्ति गीत से की। वहीं कलाकारों ने चल तो गुईया रे अम्बा बगईचा..., ए हमर पूनम रे... आदि एक से बढ़कर एक नागपुरी गीत और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को रात भर झूमाया। कार्यक्रम में पार्षद डॉली देवी, एम रहमान, कलाम अंसारी, अलीम अंसारी, सुरेश करमाली, पंकज महतो, बालदेव महतो, दिलीप दांगी, भुवनेश्वर सिंह, राजेश महतो, महेश करमाली, भगतु उरांव, सत्येंद्र ठाकुर, महादेव करमाली, उपेंद्र ठाकुर, देवेंद्र करमाली, श्यामलाल ठाकुर सहित सैकड़ों दर्शक शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें