ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरिजल्ट सुधारने के लिए परीक्षा देने वाले छात्रों का जैक ने मांगा अंकपत्र

रिजल्ट सुधारने के लिए परीक्षा देने वाले छात्रों का जैक ने मांगा अंकपत्र

मैट्रिक-इंटरमीडिएट पूरक परीक्षा -छात्र-छात्राओं को परीक्षा पूर्व ही अंकपत्र जैक में जमा करने का...

रिजल्ट सुधारने के लिए परीक्षा देने वाले छात्रों का जैक ने मांगा अंकपत्र
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 23 Sep 2021 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची । हिन्दुस्तान ब्यूरो

राज्य में मैट्रिक और इंटरमीडिएट पूरक परीक्षा में अपना रिजल्ट सुधरवाने के लिए शामिल हुए छात्र-छात्राओं का झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अंकपत्र मांगा है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा पूर्व ही अंकपत्र जैक में जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन किसी ने जमा नहीं किया और कई ने परीक्षा दी है। जैक ने सभी जिलों को जिलावार ऐसे छात्र-छात्राओं की सूची भेजी। ऐसे छात्र-छात्राओं का 2021 का जारी वार्षिक परीक्षाफल तो रद्द कर दिया गया है। अगर उनके अंकपत्र की मूल प्रति जमा नहीं होती है तो उनके पूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। जैक ने रिजल्ट के बाद सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जिलावार स्कूलों के अंकपत्र और अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिए हैं। जैक के निर्देश के बाद सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने अपने जिले के हाई व प्लस टू स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को अविलंब ऐसे छात्र-छात्राओं का अंकपत्र व अन्य प्रमाणपत्र जैक को भेजने का निर्देश दिया है।

रिजल्ट बनकर है तैयार

मैट्रिक-इंटमीडिएट की पूरक और संपूरक परीक्षा का रिजल्ट तैयार है। अब जैक अपने नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का इंतजार कर रहा है। रिजल्ट जैक के अध्यक्ष को ही सौंपा जाता है। ऐसे में जब तक जैक के अध्यक्ष नहीं होंगे, रिजल्ट जारी करने में परेशानी होगी। जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह और उपाध्यक्ष फूल सिंह का 14 सितंबर को कार्यकाल पूरा हो गया। मैट्रिक पूरक परीक्षा में करीब 12 हजार और इंटरमीडिएट पूरक परीक्षा में 24 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें