ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीइटकी में कलीसिया के 173 वां स्थापना दिवस रीति-रिवाज के साथ मनाया

इटकी में कलीसिया के 173 वां स्थापना दिवस रीति-रिवाज के साथ मनाया

रानीखटंगा में शुक्रवार को दो स्थानों पर कलीसिया का 173वां स्थापना दिवस मनाया गया। बिशप रेव्ह निस्तार कुजूर ने छोटानागपुर के प्रथम कलीसिया नवीन डोमन...

इटकी में कलीसिया के 173 वां स्थापना दिवस रीति-रिवाज के साथ मनाया
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 09 Jun 2023 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

इटकी, प्रतिनिधि।

रानीखटंगा में शुक्रवार को दो स्थानों पर कलीसिया का 173वां स्थापना दिवस मनाया गया। बिशप रेव्ह निस्तार कुजूर ने छोटानागपुर के प्रथम कलीसिया नवीन डोमन की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बंदरचुआं, छत्तीसगढ़ के बिशप रेव्ह ग्लैडसन मिंज, कंडीदत्त अनमोल बेक और अनमोल मिंज आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इससे पहले विशेष आराधना सभा, सामूहिक भजन और नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एनडब्ल्यू जीईएल चर्च की रानीखटंगा पेरिस द्वारा जुवेल लकड़ा मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पेरिस के चेयरमैन रेव्ह निलोफर लकड़ा ने किया। मौके पर राजन किस्पोट्टा, अर्बानुस टोप्पो, प्रेम धर्मदास मित्र, याकूब मिंज और इलियास मिंज आदि शामिल थे। इधर, चर्च के पादरीपन, रांची ए, बी और डिबडीह द्वारा उच्च विद्यालय में आयोजित प्रथम वयस्क बपतिस्मा दिवस कार्यक्रम में विशेष वक्ता डिप्टी मॉडरेटर रेव्ह डॉ जोसेफ सांगा के अलावा रेव्ह पुष्पा टेटे, संध्या एक्का, जॉय केरकेट्टा आदि ने कलीसिया के विस्तार पर और प्रभु सेवा रूप से जानकारी दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें