ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीएचईसी कॉलोनी में आठ घंटे तक नहीं रहती बिजली

एचईसी कॉलोनी में आठ घंटे तक नहीं रहती बिजली

राज्य बिजली बोर्ड के कामकाज के संचालन के लिए जिसने जगह दी। पूरा भवन दिया, आधारभूत संरचनाएं दी, उसे भी बिजली बोर्ड निर्बाध बिजली नहीं दे रहा है। एचईसी कॉलोनी में हर दिन आठ-नौ घंटे बिजली नहीं रह रही...

एचईसी कॉलोनी में आठ घंटे तक नहीं रहती बिजली
Center,RanchiSun, 04 Jun 2017 02:09 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य बिजली बोर्ड के कामकाज के संचालन के लिए जिसने जगह दी। पूरा भवन दिया, आधारभूत संरचनाएं दी, उसे भी बिजली बोर्ड निर्बाध बिजली नहीं दे रहा है। एचईसी कॉलोनी में हर दिन आठ-नौ घंटे बिजली नहीं रह रही है। बोर्ड मुख्यालय से लेकर स्थानीय कार्यालय तक में शिकायत की जा रही है। शिकायत के बाद भी तीन घंटे खराबी दूर करने में लग जा रहे हैं। बिजली की इस लचर व्यवस्था से लोग परेशान हैं। शिकायतों को दूर नहीं किए जाने पर कई संगठनों ने महाप्रबंधक से बात की। लेकिन हालात नहीं सुधर रहे हैं। अब सात जून को महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करने की तैयारी की जा रही है। सुबह से ही लाइन कटनी शुरू होती है कॉलोनी में सुबह से ही बिजली कटनी शुरू हो जाती है। लोगों को पानी मिले इसके लिए सुबह पांच से छह के बीच आधे घंटे के लिए बिजली काटी जाती है। इसके बाद पूरे दिन लोड शेडिंग चलती रहती है। रात को भी बिजली कटती है। आंधी-पानी आने के बाद तो बिजली रात-रात भर नहीं आती। धुर्वा इलाके में है बुरा हाल धुर्वा इलाके में बिजली की हालत सबसे अधिक खराब है। यहां लो वोल्टेज की शिकायत भी रहती है। एक फेज से बिजली गायब होने की शिकायत आम है। धुर्वा का कोई न कोई इलाका प्राय: हर दिन अंधेरे में रहता है। शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती। तीन- तीन बिजली की खराबी दूर नहीं होती। निजी मिस्त्री से खराबी दूर कराते हैं कॉलोनी के लोग निजी मिस्त्री से खराबी ठीक कराते हैं। लोगों का कहना है कि शिकायतों के बाद काम नहीं होता। बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की कमी बताते है। हाल के दिनों में शिकायतें ठीक नहीं होने पर कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने की बात कही जा रही है। सात को तालाबंदी करेंगे एचईसी नागरिक परिषद के कैलाश यादव का कहना है कि महाप्रबंधक से वार्ता की गई है। साफ कह दिया गया है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो सात जून को कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें