ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीशिक्षकों के तबादले के लिए तैयार हो रहे जोन में अनियमितता

शिक्षकों के तबादले के लिए तैयार हो रहे जोन में अनियमितता

रांची । हिन्दुस्तान ब्यूरो

शिक्षकों के तबादले के लिए तैयार हो रहे जोन में अनियमितता
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 05 Jul 2020 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों के तबादले के लिए बांटे जा रहे जोन में अनियमितता सामने आ रही है। प्रखंड साधन सेवी और संकुल साधन सेवी शिक्षकों के जोन का निर्धारण कर रहे हैं। शिक्षकों से आवेदन लेकर उसकी मार्केटिंग भी की जा रही है। इस पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने सवाल उठाए हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण नीति के प्रावधानों के विपरीत स्कूलों की विसंगति पूर्ण जोन निर्धारण की कार्रवाई की जा रही है। कई जिलों में जिला शिक्षा स्थापना समिति से निर्धारित जून का अनुमोदन और बिना ऑनलाइन ही शिक्षकों से आवेदन की मांग कर स्थानांतरण की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा प्रोन्नति और तबादले के लिए एक ही जिला शिक्षा स्थापना समिति अधिकृत है। फिर प्रोन्नति के काम को हाशिए पर रखकर नियमों को दरकिनार कर सिर्फ तबादले की कार्रवाई की जा रही है। संघ ने मांग की है कि पहले प्रोन्नति की कार्रवाई की जाए इसके बाद स्थानांतरण हो, क्योंकि प्रोन्नति के बाद पदभार के लिए तबादला होना ही है। संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि गृह जिले से सुदूर जिलों में पदस्थापित शिक्षकों के लिए अंतर जिला स्थानांतरण के प्रावधान को विलुप्त रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें