ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांची25 हजार करोड़ की 600 से अधिक योजनाओं पर जांच की आंच

25 हजार करोड़ की 600 से अधिक योजनाओं पर जांच की आंच

25 हजार करोड़ की 600 से अधिक योजनाओं पर जांच की आंचरांची। हिन्दुस्तान ब्यूरोचार विभागों के चार साल के कार्यों की जांच शुरू हो गई है। जांच के दायरे में पथ निर्माण विभाग के करीब 12 हजार करोड़ रुपये की...

25 हजार करोड़ की 600 से अधिक योजनाओं पर जांच की आंच
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 29 Jan 2020 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

25 हजार करोड़ की 600 से अधिक योजनाओं पर जांच की आंचरांची। हिन्दुस्तान ब्यूरोचार विभागों के चार साल के कार्यों की जांच शुरू हो गई है। जांच के दायरे में पथ निर्माण विभाग के करीब 12 हजार करोड़ रुपये की 450 से अधिक सड़क और पुल से जुड़ी योजनाएं हैं। जल संसाधन विभाग में दो हजार करोड़ की 50 से अधिक डैम, बराज और कैनाल की योजना शामिल हैं। ग्रामीण विकास विभाग में जांच का दायरा सबसे बड़ा होगा। यहां 10 हजार करोड़ से भी अधिक की दर्जनों योजनाएं जांच के घेरे में आईं हैं। वहीं भवन निर्माण विभाग की करीब दो हजार करोड़ की 20 से अधिक योजनाओं की जांच होगी। जांच के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की समिति बनाई जा चुकी है। समिति विभागों से योजनाओं की फाइलें मंगा कर जांच कर रही है। तकनीकी सदस्यों को भी शामिल किया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग में अब तक अभियंता प्रमुख और अधिशासी अभियंता को निलंबित किया जा चुका है जबकि गोड्डा के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया जा चुका है। पथ निर्माण में पिछले तीन माह के दौरान की निविदाएं रद्द की जा रही हैं। पथ निर्माण विभाग की कुछ सड़कें1. चक्रधरपुर से एनएच-143 धबलेश्वर (ओड़िशा बॉर्डर) 2. चांडिल से बंकुरा एनएच-14 (पश्चिम बंगाल बॉर्डर) 3. हटगमरिया से सिनगड़ा (एनएच-49) के पास 4. गढ़वा-कांडी (प्रस्तावित सोन ब्रिज तक ) 5. डालटनगंज एनएच-39 से शेरघाटी (एनएच-2 बिहार बॉर्डर) 6. एनएच-2 बगोदर से खोरीमहुआ 7. बगरा-लेसीगंज 8. जोरीकलन से मनौतु 9. पुरुलिया-धनबाद रोड 10. कटौरिया (बिहार एनएच 333 ए) से देवघर 11. सेमरा (एनएच-133) से राजमहल (एनएच-80) 12. एनएच-39 के प्रारंभ पर रातू से एनएच 522 पर सिमरिया तक 13. एनएच-22 पर हंटरगंज से बेतला-सुलतान घाटी (एनएच-139) 14. सिमडेगा से मनोहरपुर, सिमडेगा-गंगटोली 15. सिमडेगा (एनएच-23) से कुनखूरी (जसपुर छत्तीसगढ़-बिहार बॉर्डर) 16. पेटरवार (एनएच-23) से गोमिया होते हुए नरकी-डुमर---------जल संसाधन की कुछ योजनाएंजलाशय अपरशंख, सोनुआ, पंचखेरो, रामरेखा, रैसा, बटाने, दहारबाटी, कांची, मयूराक्षी, सुरंगी,सिंचाई कोनार, अजय बराज, गुमानी, अमानत, उत्तर कोयल, बटेश्वरग्रामीण विकास : सभी जिलों में ग्रामीण सड़केंभवन निर्माण विभाग : नई दिल्ली में झारखंड भवन, विभिन्न जिलों में आवासीय निर्माण---------उल्लेखनीय है कि यूनिक कंस्ट्रक्शन सूरत को गोड्डा में फिरोजपुर-भग्गैया और वाजीदपुर लिंक पथ निर्माण के लिए 51.62 करोड़ का कार्य आवंटित किया गया। संवेदक को सितंबर 2019 तक 7.65 करोड का भुगतान किया गया है जिसमें 4 करोड़ रुपये का मोबिलाइजेशन एडवांस भी शामिल है। काम शुरू नहीं हुआ तो अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने संवेदक को डिबार कर दिया। जांच के बाद लापरवाही के आरोप में अभियंता प्रमुख को चार दिन पहले निलंबित किया जा चुका है।नोटिस के जवाब में कंपनी ने बताया कि वह झारखंड में किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही। उसने मामले की जांच का अनुरोध भी किया। जांच समिति ने पाया कि इस कंपनी के नाम के फर्जी कागजात के आधार पर किसी ने निविदा डाली और कार्य आदेश प्राप्त किया और मोबिलाइजेशन एडवांस भी प्राप्त कर लिया। दूसरी ओर सरकार ने पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, भवन निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग के तीन वर्षों के कार्यों की भी जांच के आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें