ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीझारखंड के पॉलिटेक्निक-इंजीनियिरिंग क्षेत्र में निवेश करें : प्रधान सचिव

झारखंड के पॉलिटेक्निक-इंजीनियिरिंग क्षेत्र में निवेश करें : प्रधान सचिव

सूबे के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने पॉलिटेक्निक/अभियंत्रण के लिए उन्मुक्त होकर झारखंड में निवेश करने का आह्वान किया। इसके साथ के निजी संस्थानों में 100 प्रतिशत...

झारखंड के पॉलिटेक्निक-इंजीनियिरिंग क्षेत्र में निवेश करें : प्रधान सचिव
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 29 Jul 2017 01:16 AM
ऐप पर पढ़ें

सूबे के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने पॉलिटेक्निक/अभियंत्रण के लिए उन्मुक्त होकर झारखंड में निवेश करने का आह्वान किया। इसके साथ के निजी संस्थानों में 100 प्रतिशत दाखिला दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि शनिवार तक पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थानों में दाखिला होगा। कहा, विभाग द्वारा चयनित प्लेसमेंट एजेंसी का लाभ निजी कंपियां उठा सकेंगी। कोर्स एक्रीडेशन में विभागीय पीएमयू की सहायता दी जाएगी। जिस निजी संस्थान में दो कोर्स एनबीए हुआ होगा वे विभागीय अनुदान पाने के हकदार होंगे। जो निजी तकनीकी संस्थान स्वीकृत सीट पर इस बार छात्र-छात्राओं का 100 फीसदी नामांकन करने में सफल होंगे, उन्हें संरचना विकसित करने के लिए एक करोड़ की धनराशि अनुदान के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले सत्र में निजी तकनीकी संस्थानों का मूल्यांकन कर अच्छे संस्थानों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, अच्छा नहीं करने वाले संस्थानों को बंद करने की भी अनुशंसा की जाएगी। झारखंड में निवेश के लिए इससे अच्छा माहौल नहीं हो सकता कि विभाग संस्थानों के हरेक समस्या का प्रोएक्टिव होकर समाधान करने पर तत्पर है। 100 फीसदी नामांकन सुनिश्चित करने के लिए गरीब छात्रों की फीस कम या माफ कर नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें